कानपुर, 08 मई . किदवई नगर पुलिस और बदमाशो के बीच देर रात मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में एक शातिर के पैर में गोली लगी है. जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला घायल को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि किदवई नगर पुलिस आयुर्वेद पार्क के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर साइड नंबर एक की तरफ भागने लगे. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए शातिर की पहचान हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के शिवजी पुलिया निवासी गोपाल उर्फ ढक्कल के रूप में हुई है. उस पर चोरी, लूट और छिनैती के आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपित के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. अब उसे गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा.
/ रोहित कश्यप
You may also like
मां से आंखों के सामने बेटे से करवाया नाबालिग लड़की का रेप, फिर दिया बेच ˠ
हिंदुस्तान की आर्मी बहुत मजबूत है, पूरी दुनिया ने इसे देखा: रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सेहगल
गुजरात : भुज में देश विरोधी पोस्ट पर एक्शन, साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
थिएटर में काम करते हुए व्यक्ति का वीडियो हुआ वायरल
ब्राह्मण महिला ने पहन लिया बुर्का और फिर पति को km तक सड़क पर घसीटा ˠ