भोपाल, 25 मई . मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है तो कहीं भीषण गर्मी का कहर है. मौसम विभाग का कहना है कि नौतपा में इस बार आंधी-बारिश वाला मौसम रहेगा. अगले 4 दिन यानी 28 मई तक प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज रविवार को भी इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है. आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इस वजह से आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बार नौतपा 25 मई से शुरू हुआ है, जो 2 जून तक रहेगा. मई के महीने में पूरे प्रदेश में तेज गर्मी का असर रहता है. वहीं, नौतपा में भीषण गर्मी रहती है. इस बार अब तक आंधी-बारिश वाला मौसम ही रहा है. लगातार 24 दिन से प्रदेश में कहीं न कहीं बारिश हुई या फिर आंधी चली है. नौतपा के शुरुआती दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
आज रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर में तेज आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है. नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी मौसम बदला रहेगा.
इससे पहले प्रदेश में शनिवार को भी मौसम का मिजाज फिर बदला. मंडला में 9 घंटे में 45 मिमी यानी, करीब 2 इंच पानी गिर गया. राजगढ़ में शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. धार में आधा इंच बारिश हुई, जबकि जबलपुर, उमरिया समेत कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर रहा. मौसम का मिजाज बदलने की वजह से कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई. नौगांव में सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. टीकमगढ़ में 40 डिग्री और ग्वालियर में 40.6 डिग्री रहा. बड़े शहरों में भोपाल में 36.2 डिग्री, इंदौर में 34.9 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उमरिया में सबसे कम 30 डिग्री रहा. मलाजखंड, सिवनी, सीधी, पचमढ़ी, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और मलाजखंड में पारा 33 डिग्री से कम रहा.————
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
ब्रेविस और कॉन्वे के अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बनाये 230/5
NYT Strands Puzzle for May 25, 2025: Hints and Answers
'मिस्टर इंडिया' की 38वीं सालगिरह पर अहमद खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को किया याद
'ऑपरेशन सिंदूर' बना देश की वीरता का प्रतीक, राहुल गांधी में गंभीरता की कमी : तरुण चुघ
सिरसा: सीडीएलयू के कुलपति पर पद के दुरुपयोग का आरोप: दिग्विजय चौटाला