अशोकनगर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत मानवीयता को शर्मसार करने वाला वाकिया सामने आया है, जब बेटी ने विवाह करने से मना कर दिया तो, पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी।
बीते चार दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी एक छात्रा की मौत का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया। थाना प्रभारी अरविंद कुशवाह के मुताबिक कि छात्रा गुरनीत कौर की हत्या उसी के पिता बलिहार सिंह ने गला घोंट कर की थी। घटना 23 अगस्त की है, जिसकी सूचना पुलिस को 24 अगस्त की सुबह मिली। पुलिस द्वारा छात्रा के सभी परिजनों से बारी-बारी से पूछताछ की गई थी। जिसमें यह सच निकल कर सामने आया है।
दरअसल, 23-24 अगस्त की दरमियानी रात बहादुरपुर से महज तीन किलोमीटर गीलारोपा गांव में एक अंतिम संस्कार हुआ था। यह अंतिम संस्कार 17 वर्षीय एक छात्रा का हुआ था, जिसकी मौत संदेहास्पद थी। मौत और अंतिम संस्कार के बारे में पड़ोसियों का तक पता नहीं चला। ऐसे में किसी ने पुलिस को सूचना दी कि छात्रा की मौत संदेहास्पद है। पुलिस टीम 24 अगस्त की सुबह ही छात्रा के घर पहुंच गई। जहां अंतिम संस्कार किए गए स्थान पर पूरी तरह से सफाई मिली। छात्रा के पिता बलिहार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी लेकिन जिस कमरे में फांसी लगाना बताया गया, वहां ऐसे कोई साक्ष्य नहीं थे। ऐसे में पुलिस का शक और गहरा गया। 24 अगस्त को ही एसपी विनीत जैन भी मौके पर पहुंचे। चूंकि मामला गंभीर था, इसलिए ग्वालियर से एफएसएल, फोरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, खोजी कुत्ते को भी लाया गया। जिसके बाद पुलिस को सुराग मिले। पुलिस की पूछताछ में आखिरकार छात्रा की मां ने सच उगल दिया। इसके बाद आरोपी बलिहार को हिरासत में लिया गया। मर्ग के मामले में हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया। आरोपी को बुधवार में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
विवाह करना चाहते थे परिजन, छात्रा राजी नहीं थी
पुलिस ने छात्रा की हत्या का कारण विवाह के लिए राजी नहीं होना बताया है। वह अपनी मर्जी से षादी करना चाहती थी, जबकि परिजन अन्यंत्र शादी पर अड़े थे। इसी बात पर 23 अगस्त की दोपहर को पिता-पुत्री के बीच विवाद हुआ। तैश में आकर पिता ने पुत्री का गला घोंट कर हत्या कर दी।
मेधावी छात्रा थी गुरनीत, प्रथम श्रेणी में हुई थी उत्तीर्ण
मृतक छात्रा बहादुरपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में इस वर्ष कक्षा 11वीं की छात्रा थी। उसने इसी विद्यालय से पिछले सत्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष कक्षा 11 में प्रवेष लेने के बाद वह स्कूल कम ही आई। जिसके कारण उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी।
नदी में बहाईं अस्थियां, गोताखोरों ने की तलाश
बताया गया है कि छात्रा के पिता ने हत्या के बाद बगैर किसी को सूचना दिए चुपचाप ही छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया था। यही नहीं सूरज उगने के पहले ही उसकी अस्थियों का विसर्जन मल्हारगढ़ के निकट निसई घाट पर बेतवा में कर दिया गया। छात्रा की अस्थियों की तलाश में गोताखोरों ने बेतवा की गहराई भी नापी लेकिन बताया गया है कि कुछ हासिल नहीं हुआ।
चार दिन से थी गहमागहमी
छात्रा की मौत के बाद ही क्षेत्र में अफवाहों के बाजार गर्म थे। पुलिस ने जैसे ही छात्रा के परिजनों को उठाया तो लोगों को लगा था कि मामले की कलई खुल जाएगी लेकिन हत्या का राज परिजनों से उगलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार छात्रा की मां ने पति द्वारा हत्या की बात स्वीकारी। उसने बताया कि पति ने दूसरे बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
डरपोक हैं मोदी, ट्रंप के एक फोन पर 5 घंटे में पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' रोक दियाः राहुल गांधी
Snapdragon 7 Gen 4 के साथ Vivo V60 5G, गेमिंग लवर्स को होगा निराशा या मिलेगा सरप्राइज?
देहरादून: छेड़खानी का आरोपी युवक कोर्ट से बरी, वकील ने पीड़िता से ऐसा सवाल पूछा कि बदल गई पूरी कहानी
Vaishno Devi landslide : वैष्णोदेवी लैंडस्लाइड में अब तक 34 लोगों की मौत, CM उमर ने पूछा- खराब मौसम की चेतावनी के बाद भी यात्रियों को क्यों नहीं रोका गया
6, 7, 7, 1, 1... एक गेंद पर कैसे लुटा डाले 22 रन... ऐसा कारनामा देखा है कभी? बॉलर के करियर पर लगा धब्बा