भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाेपाल में बिना मंजूरी मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। भाेपाल एडीएम अंकुर मेश्राम ने साेमवार काे समयावधि मीटिंग (टीएल मीटिंग) में यह सख्त निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अनुमति लिए बिना मुख्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारियों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनसुनवाई में भी मौजूद रहने को कहा है।
बता दें कि हर सोमवार को कलेक्टोरेट में टीएल मीटिंग होती है। जिसमें सभी जिला अधिकारी मौजूद रहते हैं। वहीं, प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई भी की जाती है। जिसमें औसत सवा सौ तक आवेदन आते हैं। जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारी तो मौजूद रहते हैं, लेकिन कई जिला अधिकारी नहीं पहुंचते। वे अपने अधिनस्थों को ही भेज देते हैं। इससे आवेदनों का निराकरण सही समय पर नहीं हो पाता है। दूसरी ओर, टीएल मीटिंग से भी कई अधिकारी गायब रहते हैं। कुछ तो बिना अनुमति के ही मुख्यालय छोड़ जाते हैं। ऐसे में कामकाज में कसावट लाने की कवायद करते हुए सोमवार को इसी मुद्दे पर एडीएम मेश्राम ने मीटिंग में ही फटकार लगाई। खासकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को कड़े निर्देश जारी किए।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी