रामगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ में श्री श्याम मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने सोमवार को हरियाली तीज सिंधारा महोत्सव मनाया। जिसमें बाबा का भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग एवं भजन कीर्तन के साथ बाबा का खूब लाड़ किया गया। बाबा श्याम को इस अवसर पर झूले पर विराजमान करा कर श्रद्धालुओं ने लाड लड़ाते हुए झुलाया।
भजन गायिका ईशा गुप्ता के भजन रुपी अमृत वर्षा में ‘मौसम आया धरती के श्रृंगार का, ‘हारे के के सहारे सुनले करुण पुकार, जो हारे का सहारा, वो है श्याम हमारा, श्याम-श्याम रटते-रटते, भवसागर से तर जाएंगे, शीश का दानी, हारे का सहारा आदि लोकप्रिय भजनों पर भक्तजन झूमते हुए तीज सिंधारा बनाया। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, संजय चौधरी, मनोज बंसल, सांवर अग्रवाल, इंद्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रकाश पटवारी बंटी अग्रवाल, रिशु अग्रवाल, अभिषेक पटवारी, राहुल शर्मा, अंशुल पटवारी, श्याम शर्मा सहित कई महिलाओं सहित अन्य ने उपस्थित होकर उत्सव को भव्य बनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
एक बार पप्पू को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेके गये, अकबर- कौन हो तुम?? पप्पू- महाराज मैं पप्पू हूं...
Health Tips- क्या आप जानते हैं प्रतिदिन अखरोट खाने क लाभ, आइए हम आपको बताते है
Rajasthan: जैसलमेर में सरकारी स्कूल के गेट का गिरा पिलर, बच्चे की मौत, टीचर के दौनों पैर टूटे
अमेरिका में बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारी समेत चार की जान ली, खुद को भी उड़ा लिया
कनाडियन ओपन: पहले राउंड में जीत के साथ बाउचर्ड का संन्यास टला