दुमका, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने गुरुवार को दुमका जिलेकेझाझापाड़ा गांव पहुंचकर दीदी की दुकान कार्यक्रम के तहत एक लाभार्थी को 30 हजार रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की।
इस दौरान, अलका तिवारी एवं उनके पति डीएन तिवारी ने फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ में विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके साथ, डीसी अभिजीत सिन्हा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले, उस लाभार्थी को एसएचजी से 30 हजार रुपये एवं बैंक ऋण के माध्यम से 50 हजार रुपये की सहायता प्राप्त हुई थी। इन निवेशों के माध्यम से, उन्होंने अपनी छोटी दुकान के संचालन एवं विपणन को सशक्त बनाया।
अलका तिवारी ने कहा कि ऐसे सूक्ष्म उद्यमों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है। विशेषकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि झारखंड में महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में सराहनीय पहल है। इस पहल से लाभार्थी न केवल अपनी आजीविका को मजबूत कर रही हैं। बल्कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभाने में भी अहम योगदान दे रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
पति की सफाई न रखने पर पत्नी ने किया तलाक का दावा