ग्वालियर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को दिन भर में मौसम के विविध रूप देखने को मिले। सुबह से दोपहर तक धूप खिली रही। दोपहर डेढ़ बजे के आसपास अचानक आईं काली घटनाएं बरसने लगीं। इस दौरान लश्कर सहित शहर के चुनिंदा क्षेत्रों में लगभग आधा घंटे तक तेज बारिश हुई जबकि मुरार सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में बादल बूंदाबांदी तक सीमित रहे। शाम करीब सवा छह बजे से लगभग 20 मिनट तक शहर में एक बार फिर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है।
आज दोपहर में हुई बारिश के बाद जब धूप निकली तो शाम लगभग साढ़े पांच बजे तक शहरवासियों को भीषण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इसके बाद आसमान में फिर से काली घटाएं छा गईं और शाम करीब सवा छह बजे से रिममिझ बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश लगभग 20 मिनट बाद ही थम गई लेकिन इससे उमस से कुछ राहत जरूर मिली। आज दिन में अधिकांश समय धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। यह भी सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय मानसून की अक्षय रेखा बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, आसनसोल, कोलकाता होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इधर पूर्वी मध्यम प्रदेश और उधर गंगीय पश्चिम बंगाल में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं। गुजरात से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल में सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण तक द्रोणिका विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से पांच एवं छह जुलाई को ग्वालियर-चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह