गुवाहाटी, 9 मई . राजभवन में शुक्रवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने 32वीं असम राइफल्स बटालियन को यूनिट एप्रिसिएशन प्रदान किया. यह सम्मान बटालियन की असाधारण सेवाओं और राज्य में 1 नवम्बर 2022 से अब तक की तैनाती के दौरान उनके समर्पण को देखते हुए दिया गया.
32 असम राइफल्स को उनके संचालनात्मक और प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और मानवीय प्रयासों के लिए सराहा गया. हाफलोंग, असम में तैनाती के दौरान उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया.
समारोह में अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने “टेनैशियस थर्टी-टू” के नाम से प्रसिद्ध इस बटालियन की वीरता और गौरवशाली परंपरा की सराहना की. उन्होंने कहा, 32 असम राइफल्स केवल सैन्य शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि मानवता, सेवा और करुणा की मिसाल भी है. शांति स्थापना, नागरिक सहायता और दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा व विकास को बढ़ावा देने में इनका योगदान सराहनीय है.
राज्यपाल ने विशेष रूप से युवाओं को करियर मार्गदर्शन, छात्रवृत्ति और कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए बटालियन के नागरिक प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि असम राइफल्स मानवता की एक मिसाल रही है.
राज्यपाल ने जवानों से असम राइफल्स की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा, देश की सबसे पुरानी अर्धसैनिक बलों में से एक असम राइफल्स की विरासत को समृद्ध बनाना आपकी जिम्मेदारी है.
इस अवसर पर कमांडेंट कर्नल जीपी सिंह, वीएसएम; राज्यपाल के ओएसडी प्रो. बेचन लाल; सुबेदार मेजर एल श्याम सिंह; बटालियन के अधिकारी एवं जवान तथा राजभवन के अधिकारी उपस्थित रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
Toll Tax : हाईवे पर अब नहीं देना होगा टोल टैक्स, वाहन चालकों को हुई मौज, देखें पूरी जानकारी ˠ
mango pickle : कुकर में 10 मिनट में बनाएं खट्टा-मीठा आम का अचार! खाना देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा, रेसिपी पर ध्यान दें
विष्णु नागर का व्यंग्यः युद्धविराम हो गया, मगर जुबान की तालाबंदी जारी रहेगी, बोलना है तो गोदी-मोदी भाषा बोलो!
Free Fire Max रिडीम कोड्स 11 May 2025: आज जीतें धमाकेदार बंडल, रिवॉर्ड कॉइन्स और घातक हथियार!
इस Mutual Fund स्कीम ने सिर्फ 3 सालों में निवेशकों का पैसा किया डबल, लोग घर बैठे हुए मालामाल ˠ