हाथरस ,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के मोहल्ला कछपुरा में बुधवार शाम एक मां और बेटी ने फांसी लगाने का प्रयास किया। दोनों को मोहल्ले वालों ने बचाया। बाद में दोनों को उपचार के लिए ले जाया गया।
गांव कछपुरा निवासी हीरालाल ई-रिक्शा चालक हीरालाल सब्जी लेने गए हुए थे। बुधवार की शाम 6 बजे के लगभग उनकी 16 वर्षीय बेटी काजल की अपनी मां शांति देवी (50) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। काजल ने गुस्से में आकर फांसी लगा ली। बेटी को फांसी पर लटका देख शांति देवी ने भी उसी फंदे पर फांसी लगा ली। मोहल्ले के लोगों की नजर पड़ते ही उन्होंने तुरंत दोनों को फांसी के फंदे से उतारा। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।सूचना मिलते ही हीरालाल भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। हीरालाल ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ। फिलहाल दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
महाराष्ट्र में भाषा विवाद को ज्यादा ही राजनीतिक रंग दिया जा रहा : प्रतापराव जाधव
जंगलराज बिहार में नहीं लौट सकता है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज : वीरेंद्र सिंह
बिहार : भागलपुर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों के खातों में पहुंचे पैसे
हरिद्वार में फर्जी बाबाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन कालनेमि के तहत 13 गिरफ्तार
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जत्थेदार गर्गज से की मुलाकात, तमाम मुद्दों पर की चर्चा