रांची, 18 अप्रैल . रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित बीएसएनएल ऑफिस में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गयी. आग भवन के ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब 11 बजे बीएसएनएल ऑफिस से धुआं निकलते देखा गया. इसके बाद कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, कोतवाली थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
फिलहाल इस अगलगी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो भवन को भारी क्षति हो सकती थी. हालांकि इस आग लगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात आग लगी थी.आग को फायर ब्रिगेड के सहयोग से बुझा लिया गया है. अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जापान भारत को मुफ्त में देगा बुलेट ट्रेन! मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के लिए इस मॉडल पर चर्चा चल रही
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ⑅
अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत खतरे में, क्रिस वुड बोले- भारत, चीन और यूरोप जैसे देशों का करें रुख
आधी रात को घर बुलाकर समधी से संबंध बनाती थी समधन, रात भर नहीं खुलता था दरवाजा, अब साथ में हो गई फरार..
19 अप्रैल, शनिवार को बदल सकता है इन 3 राशियो का भाग्य