बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के मलकीसर छाेटा में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। शनिवार तड़के तीन बजे हुए हादसे के बाद बच्चे का शव फिलहाल सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार मलकीसर छोटा गांव के चक 17 एमकेडी में देर रात करीब 3 बजे कच्चे मकान की छत ढह गई। लकड़ी और घासफूस की बनी ये छत 10 साल के शौर्य के ऊपर गिरी। शौर्य अपनी मां ममता के पास सो रहा था। शौर्य को सिर में चोट आई, वहीं मां के पैर में चोट लगी। परिजन शौर्य को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय उसके पिता धर्मपाल भी वहीं थे। बारिश तेज होने के कारण वो उठ गए थे। वो बारिश के पानी को रोकने का प्रबंध कर रहे थे, तभी छत नीचे आ गिरी। वो खुद तो बच गये, लेकिन बेटा और पत्नी चपेट में आ गए। जिसमें बेटे की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और प्रधान कानाराम गोदारा मौके पर पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
हनुमान` जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
अजमेर के फेमस 'सेवन वंडर्स' पर संकट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 17 सितंबर तक हटाने की डेडलाइन
Rajasthan Vidhan Sabha: आज से शुरू हुआ मानसून सत्र, सदन में गूंजेंगे धर्मांतरण और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे
टीवी की चमकती सितारा प्रिया मराठे का निधन: उषा नाडकर्णी का भावुक बयान
`मेंढक` वाला दूध: पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा