कोलकाता/कोकराझार, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । 134वें इंडियनऑयल डुरंड कप के 17वें दिन शनिवार को डबल हेडर नॉकआउट मुकाबला देखने को मिलेगा। एक ओर ग्रुप बी में मौजूदा लीडर डायमंड हार्बर एफसी का सामना आईएसएल चैंपियन मोहन बगान सुपर जायंट से होगा, वहीं दिन के पहले मैच में कोकराझार में ग्रुप डी की ‘करो या मरो’ भिड़ंत में पंजाब एफसी और बोडोलैंड एफसी आमने-सामने होंगे।
ग्रुप बी का शिखर मुकाबला
डायमंड हार्बर एफसी, गोल अंतर से शीर्ष पर रहते हुए, अपने पहले डुरंड कप सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ब्राजीलियाई फॉरवर्ड क्लेटन और स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन टीम की आक्रामक ताकत रहे हैं। उन्हें क्वार्टरफाइनल में सीधा प्रवेश पाने के लिए सिर्फ ड्रॉ चाहिए, जबकि दो जीत से लय में लौटे मोहन बगान के पास जीत के साथ शीर्ष स्थान हथियाने का मौका होगा।
ग्रुप डी का निर्णायक टकराव
पंजाब एफसी और बोडोलैंड एफसी दोनों के लिए यह मैच ‘जीत या बाहर’ जैसी स्थिति है। पंजाब ने अब तक एक जीत और एक ड्रॉ दर्ज किया है, लेकिन गोल करने में अस्थिरता रही है। वहीं, घरेलू समर्थन से उत्साहित बोडोलैंड एफसी पहले ही एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है। जीतने वाली टीम की क्वालिफिकेशन संभावना मजबूत होगी, जबकि हार या ड्रॉ से सफर कठिन हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
दिल्ली में रक्षाबंधन की सुबह मूसलधार बारिश, 100 से ज्यादा उड़ानें लेट, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Multivitamin Side Effects :लीवर को खतरे में डाल सकती है आपकी रोज़ की मल्टीविटामिन,पहचानें ये 7 चेतावनी संकेत
ट्रंप के 50% टैरिफ से दिल्ली के बाजारों में मच गई हलचल, जानें कैसे मुश्किल हो जाएगा बिजनेस
नवाज की धमाकेदार पारी से पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया
एशियन सर्फिंग चैम्पियनशिप में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे भारत के रमेश बुढ़िहाल और किशोर कुमार