वाशिगंटन, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है, आज (12 अगस्त) की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) रिपोर्ट से साफ है कि मुद्रास्फीति एक बार फिर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रही और स्थिर बनी हुई है। इससे अमेरिकी परिवारों और व्यवसायों के लिए लागत कम करने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।
‘ (Udaipur Kiran) ’ को आधिकारिक तौर पर व्हाइट हाउस से भेजी गई विज्ञप्ति में लेविट ने कहा कि डर फैलाने वाले लोग आंकड़ों से लगातार गलत साबित हो रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ अरबों डॉलर कमा रहे हैं। लघु व्यवसायों का आशावाद पांच महीने के उच्चतम स्तर पर है। वास्तविक मजदूरी बढ़ रही है। अमेरिकी नागरिकों ने राष्ट्रपति ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट एजेंडा यानी अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाने पर अपना भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से मुद्रास्फीति 1.9 प्रतिशत पर स्थिर है। जुलाई में नागरिकों की वास्तविक औसत साप्ताहिक आय में वृद्धि हुई। अमेरिकियों का वास्तविक वेतन पिछले वर्ष की तुलना में 1.3 फीसद बढ़ा है और राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से हर महीने इसमें वृद्धि हुई है। अमेरिकी कामगारों के वेतन में वृद्धि मुद्रास्फीति को मात दे रही है। रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में गिरावट जारी है। जुलाई में अंडों की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई। राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से अंडों की कीमत 20 फीसद कम हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब…ˈ तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतोंˈ का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी
अगर ये चीज आपके आसपास भी होती है तो इस खबर को जरूर पढ़ें
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्यों भंडारेˈ में नहीं करना चाहिए भोजन?
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहींˈ करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा