वाराणसी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पहली बार शनिवार को जनता दर्शन किया और वाराणसी सहित आसपास के जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सेवा, सुरक्षा और सुशासन के विषय को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को जनता के हित में कार्य करने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश देते हुए कहा कि वाराणसी और मंडल की जन समस्याओं के निराकरण में त्वरित कार्य होना चाहिए। विलंब होने की स्थिति नहीं होनी चाहिए। तहसील, थाना से लेकर सभी मामलों को मौके पर ही समाधान देने का प्रयास होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में दो दिनों के प्रवास कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन जनता दर्शन किया। अभी तक मुख्यमंत्री ने लखनऊ और गोरखपुर में ही जनता दर्शन किया है। वाराणसी में जनता दर्शन का यह पहला आयोजन हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चीन में वार्ता शुरू
उधर पीएम मोदी चीन पहुंचे, इधर चीनी ऐप TikTok ने भारत में कर दिया यह काम, क्या चाइनीज कंपनी की होगी वापसी?
Asia Cup 2025 : भीषण गर्मी के कारण बदली मैच टाइमिंग, इतनी देरी से शुरू होंगे मुकाबले
PM Modi-Xi Jinping Meeting: तियानजिन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की हुई अहम बैठक, ट्रंप के टैरिफ की निकलेगी काट?
मेष मासिक राशिफल सितंबर 2025 : लाभ के साथ मानसिक बेचैनी भी बढेगी