फलोदी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन नशा विहान" के तहत बाप थाना क्षेत्र के कानसिंह की बीज गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान अफीम का सेवन करने व उसका विज्ञापन करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि ऑपरेशन नशा विहान के तहत पुलिस शादी-ब्याह सहित सार्वजनिक आयोजनों में मादक पदार्थों के सेवन और खरीद-फरोख्त जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी क्रम में बाप थाने के थानाधिकारी अचलाराम ढाका को सूचना मिली कि कानसिंह की सीड़ गांव में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान दो लोगों ने अफीम का सेवन किया और उसे पिलाई। पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं ऐसी गतिविधियां होती हैं तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। पुलिस ने इसके लिए एक विशेष टेलीफोन नंबर भी जारी किया है, जिस पर फोटो या वीडियो भेजकर जानकारी साझा की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उठाया बड़ा कदम, साथ ही दे दी हिदायत भी, इस काम को करने पर होगी....
राजस्थान सरकार ककी बेटियों के लिए ख़ास योजना! जन्म से लेकर पढ़ाई तक के लिए मिलेंगे 1,50,000 रूपए, जाने कैसे उठाए लाभ
Marvel ने किया 'Ironheart' के पहले ट्रेलर का अनावरण, डोमिनिक थोर्न का दिखा दमदार अंदाज़!
नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर का थ्रो करने के बाद ऐसा क्यों कहा?
17 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से