भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक की गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citroen लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV सेगमेंट में एक नई गाड़ी लॉन्च कर सकती है। यह Citroen e-Spacetourer नाम से आ सकती है। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज दी जाएगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
भारत आ रही है Citroen e-Spacetourerमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citroen जल्द ही एक नई कार लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, इसे इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV सेगमेंट में लाया जा सकता है। दुनिया के कई देशों में इस कार को Citroen e-Spacetourer के नाम से पेश किया जाता है।
EV वर्जन पेश किया जाएगाकई देशों में इसे ICE वर्जन में भी पेश किया जाता है। लेकिन भारत में इसे सिर्फ EV सेगमेंट में ही लाया जा सकता है। हालांकि, निर्माता की ओर से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
क्या है खास?Citroen e-Spacetourer में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 16 इंच के स्टील रिम व्हील, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो वाइपर, ब्लूटूथ टेलीफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस मिरर स्क्रीन, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 10 इंच की एचडी स्क्रीन, चार स्पीकर, चार ट्विटर ऑडियो सिस्टम, एसी, इलेक्ट्रिक और हीटेड डोर मिरर, 10 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग असिस्ट, ट्विन स्लाइडिंग रियर डोर, एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, टीपीएमएस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
रेंज कितनी है?निर्माता ने Citroen e-Spacetourer में 49 और 75 kWh की बैटरी का ऑप्शन दिया है। जिससे यह सिंगल चार्ज में 215 किलोमीटर से 455 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है।
कीमत कितनी होगी?निर्माता की ओर से अभी तक इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में कीमत की जानकारी लॉन्च के बाद ही दी जा सकेगी। फिलहाल इसे यूके समेत कई यूरोपीय देशों में पेश किया गया है। यूके में इसकी कीमत 44.56 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 64.69 लाख रुपये तक है।
क्यों होगी टक्कर?भारत में लॉन्च होने पर इसका सीधा मुकाबला एमजी एम9 से होगा। इसके अलावा इसे BYD eMAX7 और किआ कार्निवल जैसी लग्जरी MPV से भी चुनौती मिल सकती है।
You may also like
चलते-चलते अचानक बीच रास्ते में रुकी जयपुर मेट्रो! घंटों तक यात्रियों को होना पड़ा परेशान, सामने आई चौकाने वाली वजह ?
Japanese Weight Loss Tips: बिना ज्यादा मेहनत के आपका वजन होगा कम; बस अपनाएं ये 4 जापानी टिप्स
IPL 2026: 3 टीमें जो आगामी ऑक्शन में Wiaan Mulder पर बड़ा दांव लगा सकती हैं
सूर्या के साथ काम करना चाहती हैं 'लव मैरिज' फेम मीनाक्षी दिनेश, बोलीं- 'वह शानदार एक्टर'
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन! आज इतने बजे होगा अंतिम संस्कार, पूरे राजनितिक जगत में शोक की लहर