Top News
Next Story
Newszop

आजकल खूब ट्रेंड में हैं यह पाकिस्तानी सूट डिजाइन, शादी-पार्टी में पहनकर दिखा सकती हैं अपना जलवा

Send Push

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,आजकल पाकिस्तानी सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसके पीछे की वजह है कि ये पहनने में तो काफी कंफर्टेबल होते ही है साथ ही देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में एक पाकिस्तानी सूट एड करने की सोच रही हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन में से कोई पिक कर सकती हैं।

खूब ट्रेंड में हैं ये लेटेस्ट डिजाइन
पाकिस्तानी ड्रामा जितने अपने देश में फेमस हुए उससे कहीं ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें भारत में भी मिली। जाहिर है उसका इंपैक्ट फैशन पर भी पड़ा। आज पाकिस्तानी सूट गर्ल्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर चॉइस बन गए हैं। ये पहनने में तो कंफर्टेबल होते ही हैं, साथ ही देखने में भी काफी ज्यादा सुंदर और क्लासी लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कोई एथनिक वियर एड करने की सोच रही हैं तो पाकिस्तानी सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट पाकिस्तानी सूट डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं।

हानिया की तरह पिक करें शरारा सूट
पाकिस्तानी सूट लेने।  की सोच रही हैं तो हानिया की तरह शरारा सूट पिक कर सकती हैं। शरारा देखने में काफी सुंदर लगता है। किसी शादी या नॉर्मल ऑकेजन के लिए भी ये ऑप्शन बेस्ट रहता है। आप कंफर्ट के लिए सिंपल और लाइट फैब्रिक वाला शरारा पिक कर सकती हैं। वहीं सूट को हेवी रखने से ओवरऑल लुक भी अपने आप हेवी हो जाएगा।

क्लासिक लुक के लिए ट्राई करें अनारकली सूट
बात जब एथनिक वियर की आए तब अनारकली का जिक्र ना हो ऐसा भला हो सकता है। अनारकली सूट हर लड़की पर खूब जचते हैं। आप ऑकेजन के हिसाब से अलग -अलग तरह के अनारकली सूट पिक कर सकती हैं। हालांकि एक ऐसा हेवी अनारकली तो आपके वॉर्डरोब में होना ही चाहिए। ये अनारकली आपको हर महफिल की जान बना देगा।

रॉयल लुक देगी हेवी गोल्डन एंब्रॉयडरी
पाकिस्तानी सूटों में खासतौर से गोल्डन रंग का बहुत इस्तेमाल किया जाता है, जो उन्हें काफी रॉयल लुक देता है। ऐसे में आप भी ट्रेडिशनल गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले ऐसे सूट को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। बाजुओं पर हुई डिटेलिंग की वजह से सूट का लुक और ज्यादा खिलकर आता है। आप भी अपने लिए कुछ इसी तरह का पैटर्न ऑप्ट कर सकती हैं।

स्टाइलिश लुक देगा नेट वाला फैब्रिक
एथनिक वियर में थोड़ा स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो नेट का फैब्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं। ये देखने में तो अच्छा लगता ही है,साथ ही कंफर्टेबल भी होता है। स्लीव्स और दुपट्टे पर लगी नेट और लेस का कॉम्बिनेशन सूट को बहुत ही फैशनेबल लुक देता है।

फ्लोरल पैटर्न सूट करें ट्राई
आजकल फ्लोरल पैटर्न वाले सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये प्रिंट समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर कुछ लाइट और कंफर्टेबल वियर करना चाहती हैं तो ऐसा सूट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ये डेली वियर के साथ छोटे- मोटे ऑकेजन में भी कैरी किया जा सकता है।

फ्रिल्ड स्लीव्स लुक करें ट्राई
पाकिस्तानी सूटों में उनकी स्लीव्स काफी ज्यादा यूनिक होती हैं। जिनकी वजह से ओवरऑल सूट का लुक काफी ज्यादा एन्हांस हो जाता है। आप भी ऐसी ही फ्रिल्ड और लेस स्लीव्स वाला सूट ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत ज्यादा सुंदर लगता है।

Loving Newspoint? Download the app now