जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविदं सिंह डोटासरा ने सीकर में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के दंतुजला निवासी ठेका कर्मी के बिजली लाइन की खराबी सुधारते समय करंट की चपेट आने को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से सरकार पर तंज करते हुए कहा कि कब थमेगी बिजली विभाग की लापरवाही? भाजपा सरकार के कुशासन में बिजली विभाग की घोर लापरवाही और अनदेखी बार-बार हादसों का कारण बन रही है। आम लोगों की जान जा रही है, लेकिन गहरी नींद में सोए विभाग को कोई परवाह नहीं है।
सीकर में मेरे लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के दंतुजला निवासी रामदेव ढाका बिजली लाइन की खराबी सुधारते समय विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की नाकामी और ठेकेदारी प्रथा की देन है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी से आए दिन आमजन की जान खतरे में है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
कब तक विभागीय लापरवाही से आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता रहेगा
पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध आगे कहा कि क्षेत्रवासी और किसान संगठन पिछले तीन दिनों से धरने पर हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिर कब तक विभागीय लापरवाही से आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता रहेगा? अगर सरकार में जरा भी संवेदनशीलता बची हैं तो इन हादसों की जिम्मेदारी लें और शीघ्र अतिशीघ्र पीडि़त परिवार को न्याय दिलाएं क्योंकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही सरकार की पहली जिम्मेदारी है।
PC:hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सीरिया में सुन्नी और शिया बहुल देश आज़मा रहे ताक़त, इसराइल ने अपनाई ये रणनीति
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादीˈ बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
BrahMos Missile Upgrade: DRDO और एयरफोर्स मिलकर बना रहे हैं ब्रह्मोस को और घातक, पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी
Rajasthan: नीले ड्रम में मिला युवक का शव मिला, पत्नी और मकान मालिक का बेटा...
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिताˈ है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज