खेल डेस्क। वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर भारत ने तीसरे 19 यूथ वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस प्रकार से भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने केवल 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 6 चौके और रिकॉर्ड 9 छक्के लगाए।
हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए। वैभव सूर्यवंशी ने इस पारी से अपने नाम एक भारतीय रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया। उन्होंने अंडर-19 वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने मनदीप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मनदीप सिंह ने आठ छक्के लगाए थे।
इंग्लैंड ने थॉमस रियू के नाबाद 76, बेन डॉकिन्स के 62, इसाक मोहम्मद के 41 की पारियों के दम पर छह विकेट पर 268 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 86, कनिष्क चौहान ने नाबाद 43, आरएस अम्ब्रिश ने नाबाद 31 और विहान मल्होत्रा ने 46 रन की पारी खेली।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता