इंटरनेट डेस्क। AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एक बार फिर से पाकिस्तान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह एक विफल देश है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत को शांति से नहीं रहने देगा ऐसे में यह जरूरी है कि पहलगाम में हुए हमले पर भारत सरकार बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ ऐसे फैसले ले जिससे वास्तव में पाकिस्तान पर संकट मंडराने लगे। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से लगातार असदुद्दीन ओवैसी भारत सरकार और पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
FATF की ग्रे लिस्ट में डालने कि मांगअसदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार समान करते हुए कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को वित्तीय कार्यवाही कार्यबल की संदिग्ध सूची में डाल देना चाहिए। ओवैसी यही नहीं रुके और कहा कि भारत-पाकिस्तान से कहीं ज्यादा ताकतवर था है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ना तो अपने जातीय समूहों के बीच शांति बैठा पाया है और ना ईरान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के साथ ही उसके अच्छे संबंध है।
पाकिस्तान सेना प्रमुख की आलोचनातनाव के माहौल में पाकिस्तान की सेवा प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा की गई बयान बाजी पर भी असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी क्लास लगा दी। भारत विरोधी बयानों पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत के मुसलमान ने 1947 में भी जिन्ना को खारिज कर दिया था और यही रहने का विकल्प चुना था। भारत के मुसलमान कभी यह भूमि नहीं छोड़ेंगे।
PC : Prabhatkhabar
You may also like
9 वर्षीय नागा साधु गोपाल गिरी की अद्भुत कहानी: महाकुंभ 2025 में भक्ति का अनोखा उदाहरण
इस मूलांक के लोग होते है दुनिया में सबसे अलग, शनिदेव के साथ है इस अंक का खास संबंध, मोदीजी का भी है यही अंक' 〥
पारंपरिक विधि से 10 मिनट में बनाएं मैंगो कोकोनट वड़ी, एक हफ्ते तक चलेगी मीठी डिश…
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी' 〥
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की वनडे टीम, आमिर जंगू और ज्वेल एंड्रयू को मिला मौका