Next Story
Newszop

Beauty tips: गुड़हल के फूल से बना लें टोनर, उपयोग करने से बढ़ जाएगी चेहरे की चमक

Send Push

इंटरनेट डेस्क। गर्मी के मौसम में तेज धूप, पसीना, धूल-मिट्टी और उमस के कारण लोगों को त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इसी कारण चेहरे की खूबसूरती भी कम हा जाती है। त्वचा पर डेड सेल्स जमा होने के कारण चेहरा बेजान नजर आने लगता है।

image

इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। आप गुड़हल के फूल से बना टोनर उपयेाग में लेकर चेहरे का खोया निखार फिर से सकते हैं। गुड़हल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी और एंथोसायनिन मिलते हैं, जो पिग्मेंटेशन कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए आप एक बर्तन में 5-6 ताजे गुड़हल के फूल डालकर में पानी उबालें।

image

अब इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला लें। अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद आप गुड़हल के टोनर को कॉटन की सहायता सेचेहरे और गर्दन पर उपयोग करें। इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी।

PC:hindi.news1,shutterstock,depositphotos
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited Fromjagran

Loving Newspoint? Download the app now