खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मैच में मेजबान टीम के 387 रनों के जवाब में टीम इंडिया नेदूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए। इंग्लैंड की टीम जसप्रीत बुमराह (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के कारण विशाल स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे किए।
उन्होंने बेन स्टोक्स का विकेट लेने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। बुमराह के टेस्ट में 215, वनडे में 149 और टी-20 में 89 विकेट हो गए हैं। इंग्लैंड की इस पारी में बुमराह ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा।
उन्होंने घर से बाहर 13वीं बार पांच विकेट हॉल हासिल किया।इसके साथ ही वह घर से बाहर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे।पूर्व कप्तान कपिल देव ने 12 बार ऐसा किया था। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 15 बार एक पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को इस मामले में छोड़ा पीछे
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी पीछे छोड़ा। वहइंटरनेशनल क्रिकेट में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज भी गए। बुमराह ने 15वीं बार रूट को आउट किया। पैट कमिंस ने रूट को 14 बार पवेलियन की राह दिखाई थी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पहली बार भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में बनारस की दो बेटियां शामिल, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
(अपडेट) 'विकसित भारत' का मार्ग, 'विकसित केरल' से होकर ही जाता है : अमित शाह
फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी मामले में दो लोग गिरफ्तार
मप्र के मुख्यमंत्री रविवार को सात दिवसीय दुबई और स्पेन की यात्रा पर होंगे रवाना
देवर ने लाठी से पीट-पीटकर की भाभी की हत्या