इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री अमीषा पटेल किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका लम्बे समय बाद गदर 2 में शानदार अभिनय देखने को मिला है। आपको बता दें कि अमीषा पटेल की बिपाशा बसु के साथ कैट फाइट की चर्चा काफी वायरल हुई थी।
बॉलीवुड की दोनों ही अभिनेत्रियों ने करण जौहर के शो में एक-दूसरे को लेकर काफी तंज कसे थे। अब अमीषा पटेल ने इस संबंध में एक साक्षात्कार में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस साक्षात्कार में अमीषा पटेल करीना कपूर, बिपाशा बसु के साथ कैटफाइट को लेकर पूछा गया जिस पर उन्होंने बोल दिया कि उनकी कभी किसी के साथ लड़ाई नहीं हुई है।
खबरों के अनुसार, वहीं जब अमीषा पटेल से उस इंसिडेंट के बारे में पूछा गया जब बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने उन्हें बॉडीशेम किया था तो इस पर अमीषा ने कहा, मैंने कभी जवाब नहीं दिया। मुझे लगता है जो आपके अंदर इनसिक्योरिटीज हैं आप उन्हें बोलते हो। आपको ऐसा कुछ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि अमीषा पटेल की गितनी भी बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्रियों में होती है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
यह योग थाइराइड और ब्लड प्रेशर का रामबाण उपाय है 〥
3000 रुपये किलो बिकती है ये नमक, गैस-कब्ज की समस्या जल्द कर देती है दूर. तैयार होने में डेढ़ महीने का लगता है समय 〥
लिवर डैमेज के लक्षण: पहचानें और बचें
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे 〥
अनचाहे बाल हटाने का घरेलु उपाय। इस तरीके सेचुटकियों में गायब होंगे अनचाहे बाल। 〥