खेल डेस्क। एडेन मार्कराम (82), कैप्टन टेम्बा बावुमा (65) और मैथ्यू ब्रीत्जके (57) के अर्धशतकों के बाद केशव महाराज (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है।
मैथ्यू ब्रीत्जके ने मैच में 56 गेंदों में कुल 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मैथ्यू ब्रीत्जके इस पारी के दम पर शुरुआत तीन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। मैथ्यू ब्रीत्जके ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 150 रनों की पारी खेली। फिर दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने 83 रन बनाए। अपने वनडे कॅरियर के तीसरे मैच में उन्होंने 57 रन बनाए। इस प्रकार उनके शुरुआती तीन वनडे मैचों में अब तक 290 रन हो चुके हैं।
निक नाइट ने शुरुआत तीन मैचों बनाए थे इतने रन
मैथ्यू ब्रीत्जके ने शुरुआत तीन मैचों में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का निक नाइट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने वनडे कॅरियर के शुरुआती तीन वनडे मैचों में कुल 264 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए थे। जवाब में केशव महाराज (पांच विकेट) की गेंदबाजी के समने ऑस्ट्रेलियाई टीम 198 रनों पर सिमट गई।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच जयशंकर ने रूसी कंपनियों से व्यापार करने का किया आह्वान, जानें व्यापार समझौते पर रूस ने क्या कहा?
What Is Bronco Test In Hindi? : क्या है ब्रोंको टेस्ट? जिसे पास करने पर ही तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मिलेगी जगह
Health Tips: हड्डियों को कमजोर करती हैं ये चीजें, आज से ही बना लें दूरी, नहीं तो...
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत को क्यों कहना पड़ा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बदलने चाहिए अपने सलाहकार
लेडीज पैंटी में अंदर छोटा सा जेब क्यों बना होता है?ˈˈ 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह