इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और उसमें लगभग दो से तीन महीने का समय बाकी है। राजनीतिक पार्टिया चुनावी मैदान में ताल ठोक चुकी हैं और तैयारी चल रही है। इस बीच चुनावों के बीच चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंडिया गठबंधन ने बुधवार यानी आज बिहार बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के घटक दलों के नेता आयकर गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक विरोध मार्च करेंगे।
करेंगे घेराव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंडिया गठबंधन मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे। इंडिया गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। विपक्षी गठबंधन ने इसे विधानसभा चुनाव बाद कराने की सलाह दी है। गठबंधन का कहना है कि जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वह गरीबों के पास नहीं है। इससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं। मतदाता गहन पुनरीक्षण के विरोध और श्रमिक संगठनों के 44 मुद्दों पर बंद का आह्वान किया गया है।
पूरे राज्य में चक्का जाम की चेतावनी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बंद समर्थकों ने पूरे राज्य में चक्का जाम की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे समेत अन्य मार्गों पर यातायात बाधित रह सकता है। राजधानी पटना में होने वाले विरोध मार्च में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, भाकपा महासचिव डी राजा, माकपा महासचिवएमए बेबी आ रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी मार्च में शामिल रहेंगे।
pc- aaj tak
You may also like
बाघ ने किया भैंस का शिकार, खींचते-खींचते दिखा परेशान; अंत में दिखाया असली 'ताकत'
नोएडा में उमस से परेशान लोगों के लिए राहत वाली बारिश, एनसीआर में मौसम हुआ कूल-कूल
Happy Guru Purnima 2025 Shayari: गुरु पूर्णिमा के मौके पर भेजें ये भावपूर्ण शायरियां
ओहो इतनी खराब इमेज! सीमेंट वाले खरीदने आए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, और कितनी कराएगा बेइज्जती?
एचईसी में सफल रही देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल : भवन सिंह