इंटरनेट डेस्क। बीते कुछ समय से अवैध संबंध को लेकर हत्याओं का सिलसिला काफी तेज हो गया है। कई जानकारों का मानना है कि इसके पीछे का मुख्य कारण सोशल मीडिया है क्योंकि लोग इसमें कनेक्ट हो रहे हैं और जीवन की सच्चाई इस फेक वर्ल्ड में भूलते जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सामने आया है जहां देवेंद्र कुमार की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। बता दें कि मृतक की लाश पुलिस को बहुत बुरी अवस्था में मिली थी क्योंकि लास्ट के कई टुकड़े किए गए थे और सर, धड़ से गायब था।
पत्नी ने ही कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्टपुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी जिसकी उम्र 50 वर्ष के करीब है और नाम माया देवी बताया गया है उसने ही 10 दिनों पहले पुलिस थाने जाकर पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में 10 मई को एक लाश मिली थी जिसकी पहचान बाद में मृतक देवेंद्र कुमार के रूप में हो गई। जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि पति पत्नी के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार झगड़ा हो रहा था। मामले की तह तक जाने से पुलिस को यह पता लगाने में ज्यादा देर नहीं लगी कि हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध था।
पड़ोस के दूध वाले से था अवैध संबंधदोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बताया गया है कि पत्नी का संबंध पड़ोस के दूध वाले से हो गया था। इन दोनों के रिश्ते में पति आड़े आ रहा था जिसके बाद दोनों ने बड़ी ही बेरहमी से देवेंद्र यादव की हत्या कर दी। दोनों ने देवेंद्र यादव के छोटे-छोटे टुकड़े कर शव को घाघरा नदी में फेंक दिया था।
PC : News18telugu
You may also like
सारांश गोइला ने 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय की शुरुआत की
धड़कन: 25 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी एक क्लासिक फिल्म
ईशान खट्टर ने पहले प्यार के बारे में किया खुलासा, बताया कैसे शुरू हुई थी कहानी
14 मई से इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, आकस्मिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर प्रीति जिंटा की भावनाएं