इंटरनेट डेस्क। दुनिया में हर इंसान अपने शरीर को फिट रखना चाहता है। शायद ही कोई ऐसा इंसान इस दुनिया में होगा जो खुद को मोटा रखना चाहता है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब भी शरीर में मोटापा बढ़ता है तो वह अपने साथ कई बीमारियों को भी लेकर आता है। यही कारण है कि लोग पेट बढ़ने के साथ ही इस काम करने के उपाय करने लगते हैं। हालांकि सभी के लिए यह आसान नहीं हो पाता क्योंकि लोगों की लाइफ स्टाइल इतनी व्यस्त हो गई है कि रेगुलर जिम नहीं जा पाते। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा उपाय जिसके साथ आप हेल्दी डाइट फॉलो कर अपने आप को फिट रख सकते हैं।
ये है वह वेट कटर ड्रिंकइस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको एक ग्लास पानी में आधे नींबू का रस और थोड़ी सी कटी हुई अदरक के साथ काली मिर्च और दो-तीन लॉन्ग का इस्तेमाल करना है। सभी चीजों को मिलने के बाद आपको इस पानी को उबालने के लिए छोड़ देना है। करीब 10 मिनट पानी उबालने के बाद इसे रात में किसी बर्तन में ढक कर रख देना है और सुबह उठकर खाली पेट में पानी का सेवन करना है। इस ड्रिंक को पीने से तेजी से आपका फैट कम होने लगेगा हालांकि इसके साथ यदि आप हेल्दी डाइट को फॉलो करेंगे तो असर जल्दी देखने को मिलेगा।
पाचन होता मजबूत, इम्यूनिटी भी बढ़ेगीइस ड्रिंक को पीने के बाद शरीर का पाचन मजबूत हो जाएगा और साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी काफी तेजी से विकसित होगी। ड्रिंक का इस्तेमाल करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें दो से तीन महीने के अंदर इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलाने लगे थे।
PC : Aajtak
You may also like
रात को भगाकर ले जा रहा था, हो गई सुबह, प्रेमिका का चेहरा देखा तो उड़ गए होश ♩
1 साल से हर महीने दे रही थी मां को सैलरी, एक दिन खाता देखा तो लगा सदमा, मिले इतने रुपये ♩
ब्रिटेन में 13 वर्षीय लड़की के साथ इमाम द्वारा बलात्कार का मामला
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ♩
शादी के 7 दिन बाद दूल्हे ने आत्महत्या की, पत्नी और सास पर आरोप