इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रेप का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर एक व्यक्ति ने तलाक शुदा तीन बच्चों की मां को प्यार में फंसाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरोपी ने महिला के गर्भवती होने पर मंदिर ले जाकर मांग भर शादी कर ली। इसके बाद उसने कोर्ट मैरिज के नाम पर आनाकानी की। इस संबंध में पीड़ित ने चिनहट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से बिहार निवासी पीड़िता पति से तलाक के बाद अपने तीन बच्चों के साथ चिनहट में रहने लगी थी। वह यहां पर नौकरी कर वह बच्चों का पालन पोषण कर रहीं थी। इस दौरान महिला की मुलाकात सीतापुर सकरन निवासी दिनेश कुमार से हुई। आरोपी ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म भी किया। गर्भवती होने पर आरोपी दिनेश ने महिला के मंदिर में जाकर मांग भर दी। हालांकि आरोपी कोर्ट मैरिज पर टालमटोल करने लगा।
दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था परिवार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिनेश ने उनसे मकान बनवाने के नाम पर 10 लाख रुपए भी ले लिए। इस दौरान बाराबंकी में उसका गर्भपात करा दिया। उसके बाद दिनेश उसे छोड़कर फरार हो गया। दिनेश की तलाश में महिला सीतापुर पहुंची तो जानकारी मिली कि उसके घर वाले दूसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद महिला ने सीतापुर के सकरन थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पंचायत के फैसले बाद दिनेश ने महिला को पत्नी बनाकर घर में रख लिया। हालांकि एक सप्ताह बाद आरोपी व उसके घरवालों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दांतों में लगे कीड़े` को कैसे खत्म करें? नेचुरल टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल, डॉक्टर ने बताया कैसे बनाएं
प्राकृतिक तरीके से दांतों की कैविटी का इलाज कैसे करें
वडोदरा: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिव्यांग छात्रा के साथ बिताए यादगार पल
छत्तीसगढ़ : शहीद सैनिकों के आश्रितों को 50 लाख, परमवीर चक्र विजेताओं को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि देने का ऐलान
मुस्लिमों की हालत दलितों से भी खराब थी, वक्फ संशोधन था जरूरी : संजय निषाद