Next Story
Newszop

Hanuman Beniwal ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जो त्याग पत्र दिया है वो...

Send Push

जयपुर। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से दिए गए इस्तीफे को लेकर अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात की है।

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने जगदीप धनखड़ से इस्तीफे पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि बीच सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जो त्याग पत्र दिया है वो भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिलवाया गया है। यदि ऐसा नहीं होता तो मोदी जी उन्हें पुनर्विचार के लिए कहते।

एनडीए के विरोध में होते हुए भी उपराष्ट्रपति के चुनाव में उन्हें वोट दिया
उन्होंने कहा कि मैं एनडीए के विरोध में होते हुए भी उप राष्ट्रपति के चुनाव में सामाजिक और क्षेत्रीय प्रतिनिधत्व को ध्यान में रखते हुए उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें वोट किया हालांकि उन्होंने पद पाने के पश्चात अपने अंदर की महत्वाकांक्षाओं को कई बार उजागर भी किया था।

उन्हें इस्तीफे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने ऊपर बने भारतीय जनता पार्टी के दबाव को लेकर दिए गए इस्तीफे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए अन्यथा 6 महीने बाद दिए गए स्पष्टीकरण को जनता सस्ती लोकप्रियता का नाम दे देगी। आपको बता दें कि बीच सत्र में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने भी कई सवाल खड़े किए हैं।

PC:newstak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now