इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में एक बार फिर से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को जीत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप अब एक बार फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर एक बेहद विवादित टिप्पणी की है। ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर ने अफसोस जताते हुए कहा कि वह संदिग्ध चरित्र वाला शख्स है, जो वेश्याओं के पास जाता था, वह दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतांत्रिक देश अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया है। उन्होंने कमला हैरिस की हार पर दुख जताया हैं।
क्या कहा अय्यर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मणिशंकर अय्यर ने कहा, मुझे अफसोस हो रहा है कि ऐसे शख्स को लोगों ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुन लिया है, जिसका इतिहास रहा है कि वह वेश्याओं के साथ संबंध बनाता था और उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता था। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि ट्रंप अच्छे व्यक्ति नहीं हैं। हां, अगर आप पूछे कि इसका हमारी राजनीति पर क्या असर पड़ेगा तो शायद जवाब अलग हो, लेकिन जब ट्रंप के चरित्र को देखते हैं तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका ने गलत व्यक्ति को चुन लिया है। यह मेरी निजी राय है।
हैरिस की हार पर दुख जताया
कांग्रेस नेता ने कमला हैरिस की हार दुख जताते हुए कहा, डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस जो शायद जीत जातीं तो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति और भारत से जुड़ी पहली राजनेता होतीं। कमला जीततीं तो ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता, लेकिन अफसोस कि वह हार गईं।
pc- hydlitfest-org
You may also like
ग्राहम थोर्पे और मार्टिन क्रो के नाम पर रखी जायेगी इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
आमेर का जलेब चौक जहां होते थे राजदरबार, वीडियो में देखें किले की दीवारों पर अंकित गुप्त संदेश
नेपाल में भी छठ महापर्व की रौनक, घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया
भाजपा देश को नहीं बल्कि खुद को मजबूत करना चाहती है – उपमुख्यमंत्री
गुरुग्राम में छठ घाटों पर लगे बटेंंगे तो कटेंगे काे हाेर्डिंग