इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का सत्र 1 सितम्बर से शुरू होने जा रहा हैं। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सांसदों, विधायकों और लोकसभा-विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार और मंगलवार को होने वाले इस संवाद में विकास योजनाओं पर मंत्रणा के साथ ही मंत्रियों के कामकाज का फीडबैक लिया जाएगा।
लिया जाएगा फीडबैक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूत्रों के अनुसार संवाद कार्यक्रम को मंत्रियों के कामकाज के आकलन और फीडबैक से जोड़कर देखा जा रहा है। बजट सत्र के दौरान कई भाजपा विधायकों ने सदन में मंत्रियों की तैयारी पर सवाल उठाए थे और अधिकारियों की ओर से गलत जवाब देने का मुद्दा भी उठाया था।
लगातार उठ रहे सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऊर्जा विभाग, यूडीएच और जेडीए में जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री मानसून सत्र से पहले सीधा संवाद कर विधायकों की नाराजगी को कम करने की कोशिश करेंगे। सोमवार सुबह कोटा, झालावाड़, टोंक-सवाई माधोपुर, भरतपुर और करौली-धौलपुर क्षेत्र के सांसद, विधायक और प्रत्याशी, दोपहर को उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि। मंगलवार सुबह बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझूनू, सीकर और चूरू, दोपहर को नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही और पाली क्षेत्र और शाम को जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, अजमेर और दौसा क्षेत्र के सांसद-विधायक व प्रत्याशी मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे।
pc- republicbharat.com
You may also like
केला खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, बन सकता है डेडली कॉम्बिनेशन
'विपिन बेकसूर, CCTV है हमारे पास…', निक्की हत्याकांड में पड़ोसियों का दावा, भाटी परिवार को लेकर कही ये बात
SM Trends: 25 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
The Hundred: टूटेगा Adil Rashid का महारिकॉर्ड, लंदन के केनिंग्टन ओवल में धमाल मचाकर इतिहास रचेंगे Sam Curran
पुलिस मुठभेड़ में गोकशी का आरोपित गिरफ्तार, साथी फरार