Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: जाने एशिया कप के लिए कब दुबई पहुंचेगी भारतीय टीम, नहीं होगा कोई भी...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप की शुरूआत 9 सितंबर से होने जा रही हैं और भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 शुरू होने से चार या पांच दिन पहले दुबई पहुंचेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगी।

दरअसल, न्यूज24 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम 4 या 5 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए कोई प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। जबकि भारत ने आखिरी बार जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली थी।

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से आमना-सामना ग्रुप चरण में 14 सितंबर को होगा। अगर दोनों टीमें सुपर फोर में जगह बनाने में सफल होती है तो फिर दूसरी बार भिड़ंत होगी। अगर दोनों टीम सुपर-4 में टॉप-2 में जगह बनाती हैं तो फिर तीसरी बार दोनों आमने-सामने होंगे।

pc- wionews.com

Loving Newspoint? Download the app now