इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में एक बड़ी ही खतरनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। जी हां यहां एक दलित युवक के साथ दरिंदगी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां एक कुछ दबंगों ने पहले एक दलित युवक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया, साथ ही उसकी लोहे की रॉड से पिटाई भी की और जब इन सबसे भी दबंगों का मन नहीं भरा तो उन लोगों ने दलित युवक के ऊपर पेशाब कर दिया।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दलित युवक ने दो लोगों के खिलाफ कुकर्म, मारपीट और ऊपर पेशाब करने का आरोप लगाया है, पीड़ित युवक ने बताया कि उसके साथ यह घटना 8 अप्रैल को हुई थी, पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव की एक शादी की बारात देख रहा था, इसी बीच जाट समुदाय के दो लोगों ने उसे घेर लिया और उन लोगों ने युवक को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते गाली देनी शुरू कर दी। युवक ने पुलिस को बताया कि दबंगों ने यह भी कहा कि वह उसके पिता को मारना चाहते हैं, लेकिन उसके पिता देश से बाहर गए हुए हैं. इसलिए वह युवक पर हमला कर रहे हैं।
दबंगों ने किया कुकर्म
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके बाद दबंगों ने युवक को कपड़े उतारने के लिए कहा और फिर उन लोगों ने उसके साथ कुकर्म किया, साथ ही उन लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया था, युवक का आरोप है कि उन लोगों ने कुकर्म के साथ-साथ मुझे डंडे और लोहे की रॉड से पीटा था और साथ ही मेरे ऊपर पेशाब भी की थी। इस घटना के बाद युवक इतना डर गया की उसने घटना के 8 दिन बाद 16 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
pc- hindustan
You may also like
जेडी वेंस का भारत दौरा: पीएम मोदी से होगी मुलाक़ात, क्या टैरिफ़ पर आगे बढ़ेगी बात?
'हम पर लग रहा कार्यपालिका के अधिकारों में दखल देने का आरोप', बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर बोले जस्टिस गवई
कांग्रेस के 'युवराज' विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, Chennai Super Kings के लिए 17 साल की उम्र में डेब्यू करके तोड़ा 17 साल पुराना महारिकॉर्ड
हरिद्वार की युवती पर मुजफ्फरनगर में दुष्कर्म का आरोप, धर्म परिवर्तन का मामला