Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: शोएब अख्तर की पाकिस्तान टीम को लताड़, तुम 200 रन बनाकर भी हारते

Send Push

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171 रन बनाए थे। पाकिस्तान को लग रहा था वो भारतीय टीम के लड़ेगा लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी ओपनिंग कर मामला वहीं खत्म कर दिया। 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच खत्म किया।

वहीं इस मैच के दौररान पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा अगर पाक टीम के पास 200 रन होते तो उसको भी गेंदबाज डिफेंड नहीं कर पाते। शोएब अख्तर ने मैच के बाद एक टीवी शो पर अपनी टीम को जमकर लताड़ा,अगर फहीम से ही गेंदबाजी करानी थी तो नई बॉल से करवाते।

सैम की जगह उनको बुलाते तो शायद फायदा मिलता, अबरार जो आपका मेन बॉलर है उससे पहले पार्ट टाइम गेंदबाज सैम अयूब आ रहा है, आपकी बॉलिंग लाइन अप इस काबिल थी ही नहीं, अगर पाकिस्तान की टीम ने 200 रन भी बनाए होते तो ये गेंदबाज वो भी डिफेंड नहीं कर पाते।

pc- ndtv.in

Loving Newspoint? Download the app now