इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने ड्रा करवा दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में यह कारनामा हुआ है। इसी को देखते हुए शुभमन गिल को जल्द ही वनडे टीम की कप्तानी भी मिल सकती है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस प्रकार का दावा किया है।
खबरों के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम और कप्तान शुभमन गिल की प्रशंसा की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा कर दिया कि उन्हें वनडे की कप्तानी भी मिलेगी, क्योंकि हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा कितने समय तक कप्तान बने रहेंगे।
आपको बात दें कि रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। उभी उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। वह वनडे टीम की कप्तानी करते हैं। इसी के बाद अब रोहित के वनडे कॅरियर को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि क्या वे टेस्ट से संन्यास के बाद वनडे कप्तान बने रहेंगे।
pc- sports
You may also like
कुबेरेश्वर हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो : उमंग सिंघार
रियलमी पी सीरीज : पीढ़ी दर पीढ़ी बनाई जा रही एक विरासत
अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर तेजस्वी ने कहा, 'ये लोग देश का नुकसान करा रहे'
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप, 5 प्रकार की गड़बड़ियों का किया जिक्र
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स, 1 दिन बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआ