इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ये सरकार एक राज्य एक चुनाव के नाम पर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा, हमारे समय में भी कर्मचारियों का इशू था, उस समय भी यह मुश्किल था, लेकिन, मामला हाई कोर्ट गया, कोर्ट ने कहा चुनाव समय पर होंगे, अब देखिए, समय ही बताएगा चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए।
बता दें कि इस मामले में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कह चुके हैं कि पंचायत के साथ निकायों में चुनाव से प्रक्रिया सरल होगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा। इस बीच कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य अविनाश गहलोत ने कहा कि 15 से 20 दिनों में सीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा।
pc- ndtv raj
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी, जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंगˏ
दवाएं छोड़ दीजिए, लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में, जानिए कैसेˏ
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान, आप भी जान लें इसकी सच्चाईˏ
यूपी: कैसे एक शख़्स चला रहा था फ़र्ज़ी दूतावास, आख़िर कहां है 'वेस्टआर्कटिका'
टेस्ट मैच में क्रीज पर डटे रहना अहम : योगराज सिंह