इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल से खेला जाएगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी खेलते नजर आ सकते है। इस दौरान उनके नाम एक रिकॉर्ड भी हो सकता है और इस मामले में वो वसीम अकरम को पीछे छोड़ सकते है।
वसीम अकरम का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बुमराह?
जसप्रीत बुमराह के पास वसीम अकरम को पछाड़ने का मौका है, दरअसल बुमराह अब तक सेना देशों के खिलाफ (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) कंट्रीज में 11 बार टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
वहीं अकरम के नाम भी सेना कंट्रीज में इतने ही पांच विकेट हॉल हैं। फिलहाल बुमराह और अकरम सेना कंट्रीज में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में 5 विकेट हॉल ले लेते हैं, तो वो सेना कंट्रीज में सबसे ज्यादा बार टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में अकेले टॉप पर काबिज हो जाएंगे।
pc- cricketaddictor.com
You may also like
पेटीएम मुनाफे में आया, भारत में फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर के रूप में मजबूत की स्थिति
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के फैसले से स्तब्ध हूं : अवधेश प्रसाद
मौत से नहीं जीत सका बेबस पिता! बीमार मासूम को गोद में लेकर यमुना पुल पर दौड़ा, फिर भी नहीं बच पाई जान
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, 2025 में रिकॉर्ड 15 जजों की नियुक्ति के साथ अब जजों की संख्या 43 पहुंची
40 में दिखेंगी 20 बरस जैसी, मेकअप नहीं देसी नुस्खा आएगा काम, एलोवेरा में मिलाएं 2 चीजें