Next Story
Newszop

Operation Sindoor: पीएम मोदी ने देश के लिए बताया गर्व का पल, कहा हमारी सेना पर गर्व हैं, कल होगी सर्वदलीय बैठक

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबरें है। इस बीच पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को जानकारी देते हुए सेना की तारीफ की है।

सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है। इस सफल ऑपरेशन के लिए कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई दी।

करीब चार मिनट तक ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया, इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ये तो होना ही था, पूरा देश हमारी ओर देख रहा था हमें हमारी सेना पर गर्व है, इस पर कैबिनेट के सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर कार्रवाई का स्वागत किया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे। इस बैठक में केंद्र की तरफ से अमित शाह और किरण रिजीजू भी रहेंगे।

pc- jagran

Loving Newspoint? Download the app now