इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज जयपुर के दौरे पर रहने वाले है। यहा शाह सहकार एवं रोजगार उत्सव में भाग लेेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भजनलाल सरकारपूरी ताकत से जुटी हुई है। यहां तक कि सहकारिता मंत्री गौतम दक की तरफ से गैर भाजपाई विधायकों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा जा रहा है। हालांकि कार्यक्रम सरकारी है लेकिन खबरे यह हैं की बीजेपी नेताओं को इसमें भीड़ जुटाने के लिए टारगेट दिए गए हैं।

किया था आमंत्रित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। केंद्र ने राज्यों को सहकारिता में 54 टास्क दिए हैं। इसी के तहत प्रदेश में सहकार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली में 29 मई को सीएम भजनलाल शर्मा ने सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया था।

जाने शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
17 जुलाई को सुबह 10.50 बजे दिल्ली से रवाना होकर पालम हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
दोपहर 11.15 बजे बीएसएफ विमान से दिल्ली पालम हवाई अड्डे से रवाना होंगे।
दोपहर 12.05 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
12.20 बजे हेलीकॉप्टर से दादिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
12.25 से 14.25 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
दादिया गांव में दोपहर का भोजन करेंगे।
आधा घंटे बाद दादिया से हेलीपैड पर पहुंचेंगे दोपहर 3.20 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
pc- indianeconomicobserver.com,zee news,republicbharat.com
You may also like
चलती गाड़ी में विवाहिता से किया गैंगरेप, 11 दिन बंधक बनाकर नोंचते रहे जिस्म… बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका
मलेशिया के सबसे दौलतमंद शख्स की बेटी के हाथ में 18843 करोड़ की कंपनी, कौन हैं Kuok Hui Kwong?
जॉब की किल्लत या कॉर्पोरेट से मोहभंग? US में MBA ग्रेजुएट्स बनें प्लंबर और AC टेक्निशियन
नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR में 19 से 23 तक झमाझम बारिश, रात में घिरे काले बादल, बारिश... जानिए UP में कल का मौसम
रेणुकास्वामी हत्या मामले के आरोपित अभिनेता दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई असहमति