इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले के कंजौली लाइन गांव में शनिवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सुबह सुबह ही 3 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है, सेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शव के पास मिली ये चीजे
जानकारी के इन शवों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था और फिर पुलिस को सूचना दी थी। तीनों शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच मिले हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए हैं और कुछ पैक हैं, इसीलिए पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से केस की जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जिन तीन दुकानों के सामने ये शव मिले हैं वो एडवोकेट अमित फौजदार के बड़े भाई की हैं। उनका कहना है कि रात 10 बजे के बाद यहां कोई नहीं आया, सुबह गांव वालों ने उन्हें दुकान के आगे शव मिलने की सूचना दी, जब वो मौके पर पहुंचे तो पुलिस पहले ही आ चुकी थी। शवों के पास से सल्फास पाउडर के पाउच, पानी की बोतल मिली है, कुछ जगह उल्टी भी पड़ी है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
pc- etv bharat
You may also like
ENG VS IND 2025: “जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नहीं है भारत” पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान
Ajit Doval Russia: अमेरिका से तनाव के बीच रूस पहुंचे अजित डोभाल, तेल खरीद पर पुतिन से हो सकती है बड़ी डील
Online Fraud: फेसबुक के जरिए बुजुर्ग से की महिला ने दोस्ती, हनी ट्रैप में फंसाकर 52 लाख ठग ली
SAT रजिस्ट्रेशन शुरू, विदेश पढ़ने जा रहे भारतीयों के लिए जरूरी खबर, जानें कब-कब होंगे एग्जाम
SWP EMI Strategy: 1 करोड़ का मकान, 1.65 करोड़ में खरीदते हैं आप...सिर्फ 65 लाख लगाना पड़े तो? पूरा गणित समझिए