इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और संगीता बिजलानी कभी कए दूसरे के साथ में रिलेशनशिप में थे। बताया जाता हैं कि दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि दोनों के बीच आज भी गहरी दोस्ती कायम है। इन सबके बीच बीते दिन संगीता बिजलानी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
बता दें कि इस बर्थ डे पार्टी में सलमान खान से लेकर कई सेलेब्स पहुंचे, हालांकि फोटोग्राफरों के लिए पोज़ देते समय सलमान काफी उदास दिखे। इस दौरान सुपरस्टार ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में डैशिंग लग रहे थे, वह काफी फिट दिख रहे थें।
ऐसे में कैमरों के लिए पोज़ देते हुए सलमान काफी सीरियस नजर आ रहे थे उनके हाव-भाव ने फैंस और पैपराज़ी का ध्यान खींचा। हालांकि, जब उन्होंने एक नन्हे फैन को देखा और बच्चे से बातचीत करने लगे, तो उनका मूड बदल गया।
pc- india today
You may also like
उमरिया में जंगली हाथियों का आतंक! घुनघुटी वनक्षेत्र के गांव में दहशत, कई घर और फसलें बर्बाद, भय के साए में ग्रामीण
अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन के क्रैश होने की असली वजह आई सामने, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर '
Jharkhand News: कोल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने का विरोध, धनबाद में लाठीचार्ज... 10 ग्रामीण घायल
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक