इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, इन प्रदेश भयंकर गर्मी और लू की चपेट में है। आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी साथ ही साथ लोगों को लू का सामना भी करना पड़ेगा। वैसे मई की शुरूआत में शुरू हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, इससे गर्मी के स्तर में फिर से बढ़ोतरी हो चुकी हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी जिलों में भीषण लू चलने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
इधर मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभवाना है, इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने और बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन के साथ आंधी भी चलने की संभावना है। उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश व आंधी चल सकती है।
तापमान कितना रहा
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर व चूरू में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं माना जा रहा हैंं की इस बार मानसून की एंट्री प्रदेश में जल्द हो सकती हैं है।
pc- rk
You may also like
Opinion: क्या मायावती की कसौटी पर खरे उतर पाएंगे आकाश आनंद? भतीजे पर दांव की इनसाइड स्टोरी
ट्रैक्टर में भरकर शादी समारोह में लाया गया था 130 किलो गोमांस, समय पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यूपी नहीं बिहार में आकाश आनंद की पहली परीक्षा, 2025 में कितनी तेज दौड़ेगी बीएसपी की हाथी?
IPL प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में बदलाव, पाकिस्तान की नाक में दम करने वाले खिलाड़ी की एंट्री
राजस्थान की बेटी ने की ईशा अंबानी की नकल! 100 घंटों में पुरानी बनारसी साड़ियों से बनी ड्रेस में नंदिनी आईं नजर