इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झुंझुनूं जिले राजनीति के प्रमुख लोगों को जमावड़ा लगा और फिर चले जुबानी तीर, बता दें कि आयोजन था प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम खाते में ऑनलाइन हंस्तारण करने का। मंच पर केंद्रीय कृषि मंत्रीशिवराज सिंह चौहान, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे। चौहान ने आते ही कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा वार किया और कांग्रेस पर निशाना साधा।

जवाहरलाल नेहरू को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के हिस्से का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया। उन्होंने कहा कांग्रेस और नेहरू ने भारत के साथ बेईमानी की, सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को देकर आतंकवादियों के रास्ते आसान किए।

सिंधु का पानी अब राजस्थान के खेतों में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री ने बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौता रद्द हो गया है, अब सिंधु का पानी राजस्थान को मिलेगा। एक तरफ यमुना, दूसरी तरफ चंबल और अब सिंधु के पानी से राजस्थान में खेत लहलहाएंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी के वोटर लिस्ट गड़बड़ी वाले आरोप पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा, पहले ईवीएम का रोना रोते थे, अब वोटर लिस्ट पर नाटक कर रहे हैं। बताओ राहुल, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल, बंगाल में भी वोटर लिस्ट गड़बड़ी से जीते हो क्या? उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष भारत और प्रधानमंत्री को बदनाम करने की ताक में रहता है।
pc- navbharat, livetimes.news, ndtv
You may also like
GF के साथ घूमने निकले 60 साल के आमिर, तो लोग बोले- इनकी शर्ट जैसी तो मेरी बेडशीट है, काला टॉप में गौरी लगीं हसीन
हमें लड़कों में कोई इन्ट्रेस्ट नहीं, डेढ़ साल से मामा की बेटी से रिलेशन, हमारे बीच सब कुछ हो गया इसलिए अब शादी कर ली
गंभीर बीमारी के शिकार हैं सलमान खान मौतˈ के डर से 2900 करोड़ संपत्ति का किया बंटवारा
पंजाब पुलिस ने राजस्थान से पकड़े पांच वांछित शूटर, हैंड ग्रेनेड व हथियार बरामद
बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में चलाया 'हर घर तिरंगा' अभियान