Joke 1:
एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था, उसे
पीछे से किसी ने धक्का दिया।
गंजा आदमी: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा
रहे हो?
दूसरा आदमी: नहीं भाई, आपके सिर पर
चढ़कर फिसलना नहीं है।
Joke 2:
एक रात एक चोर एक आदमी के घर घुस आया.
पिस्तौल दिखाकर बोला, “बता सोना कहां है?”
आदमी: “अबे, उल्लू के पट्ठे..इतनी सी बात के
लिए पिस्तौल दिखाने की क्या जरूरत थी.. पूरा
घर खाली पड़ा है, जहां मरजी सो जा !!”

Joke 3:
छेदी लाल : जल्दी से एक गिलास जूस
दो, लड़ाई होने वाली है।
एक गिलास जूस पीने के बाद…
छेदी लाल : एक गिलास और जूस
दो, लड़ाई होने वाली है।
जूसवाला : लड़ाई कब होगी ? ? ?
छेदी लाल : जब तुम पैसे मांगोगे |
Joke 4:
प्यार तो उससे, “उसी दिन हो
गया था…
“जब बचपन में 26 जनवरी को “
निकलने वाली स्कूल
रैली वो चिल्लाकर बोली कि…
“Sir… देखो ना
ये लड़का हांथ पकड़ कर नहीं चल
रहा है….!

Joke 5:
माँ : रो क्यूं रहे हो।
बेटा: पापा ने मुझे किस नहीं किया।
माँ तुमने पापा को पहाड़े नहीं सुनाये होंगे।
बेटा: कामवाली ने कौन से
सुनाये थे ।।
You may also like
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी करती है चमत्कार
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
Delhi Flood: 72 घंटों में दिल्ली में आ सकती है बाढ़, हथिनीकुंड बैराज में यमुना खतरे के निशान पर
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंची, ससुर को देखते ही चौंकी, पुराना राज़ खुलते ही सबके सामने झुका सिर