इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रनों से हरा दिया। हालांकि, जीत के बाद इंग्लैंड को जोरदार झटका लगा हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो ऑफ स्पिनर शोएब बशीर शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। बशीर को तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते वो आगे के मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
जानकारी के अनुसार बशीर को इस सप्ताह सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। याद दिला दें कि शोएब बशीर ने भारत का आखिरी विकेट लेकर रोमांचक मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। वही ईसीबी की और से कहा गया हैं कि इंग्लैंड पुरुष टीम के स्पिनर शोएब बशीर को बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ और वो भारत के खिलाफ शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि बशीर को बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लगी थी। उनकी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दमदार शॉट जमाया, जो गेंदबाज की दिशा में गया। शॉट रोकने की फिराक में बशीर को चोट लगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
मप्र के मुख्यमंत्री ने 'भारत मार्ट' को बताया वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार
मंत्री परमार ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सभी विद्युत कंपनियों में अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना स्वीकृत : ऊर्जा मंत्री तोमर
भोपाल : जनसुनवाई में एडीएम भूपेंद्र गोयल ने सुनी आवेदकों की समस्याएं
कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा है समय,व्यक्तिगत नहीं, समान अवसर को मिलेगी प्राथमिकता:मदन राठौड़