इंटरनेट डेस्क। बिहार के गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के टेकनेवास गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। यहां एक पिता ने अपने 13 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टेकनेवास गांव निवासी 21 वर्षीय प्रीति अपने ही मोहल्ले के एक युवक दाऊद जो दूसरे धर्म का था उससे पिछले सात वर्षों से प्रेम करती थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। गर्भधारण के बाद युवक ने गर्भपात कराने की कोशिश भी की, लेकिन पांच माह का गर्भ होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद 7 अगस्त को युवती ने बेटे को जन्म दिया। युवती का आरोप है कि बच्चा पैदा होने से पहले ही युवक बच्चे को किसी को देने या बेचने की बात कह रहा था। लेकिन जब उसने इस बात से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने 13 दिन बाद ही नवजात का गला दबाकर हत्या कर दी।
क्या कह रही पीड़िता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता ने बताया कि युवक उसे मां से बात करने तक नहीं देता था और शादी के बाद अलग ही रखता था। उसने कहा कि मैं चाहती हूँ कि उसे ऐसी सजा मिले कि वह कभी जेल से बाहर न आ सके। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
pc- amar ujala
You may also like
महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स में दी छूट, नई व्यवस्था लागू
पंजाब : होशियारपुर एलपीजी विस्फोट हादसे में दो की मौत, घायलों का चल रहा इलाज
महाराष्ट्र: राजनीतिक हलचल के बीच अमित ठाकरे ने की आशीष सेलार से मुलाकात
CPL 2025: इमरान ताहिर का धमाल, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने फाल्कन्स को 83 रनों से हराया,
पाइल्स के दर्द का ये है रामबाण उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया तरीका