इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय एक्शन मोड़ में हैं और लगातार मीटिंगों पर मीटिंग कर रहे है। सोमवार को भी प्रधानमंत्री कार्यालय यही दौर चला। पीएम मोदी ने कई बैठकें की, ऐसे में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भी पीएम मोदी से मिलने के लिए पीएमओ पहुंचे। राहुल गांधी की पीएम मोदी से मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है और संभावना जताई जा रही है कि यह मुलाकात नए सीबीआई प्रमुख के चुनाव को लेकर हुई है। खबर यह भी हैं की पहलगाम को लेकर भी दोनों में बात हुई है।
राहुल भी पहुंचे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीबीआई निदेशक के चयन के लिए कमेटी में प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और लोक सभा में विपक्ष के नेता होते हैं। वर्तमान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई 2025 को खत्म हो रहा है। इससे पहलेे,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच कुछ देर की बातचीत के बाद डोभाल बाहर निकले और इसके बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए गृह सचिव गोविंद मोहन पीएमओ पहुंचे। पीएमओ में बैठकों के लगातार दौरों से जल्द ही कुछ बड़ा होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
पीएम मोदी से मिले रक्षा सचिव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, प्रधानमंत्री पूरे मामले पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक भी कर चुके हैं।
pc- aaj tak
You may also like
'सार्वभौमिक भाषा है संगीत, इसे बांधना सही नहीं', सोनू निगम के समर्थन में बोले शान
मप्र बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 12वीं में 74.48 और 10वीं में 76.22 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
शाहरुख खान ने विदेशी मीडिया के सामने दिया अपना परिचय
जम्मू नगर निगम ने राजीव नगर में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन जब्त की
एसएमवीडीयू ने सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए किट और प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया