इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा हैं। खबरें हैं 21 जुलाई से इसकी शुरूआत हो सकती है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह यानी पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। खबरों की माने तो मॉनसून सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक मेंसोनिया गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल और कमिटी के अन्य सदस्य शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार बैठक में कमिटी के तीन सदस्य शामिल नहीं हुए जिनमें लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और व्हिप मणिकम टैगोर शामिल हैं। लेकिन पार्टी नेता शशि थरूर के भी बैठक में नहीं पहुंचने पर चर्चाएं शुरू हो गईं। थरूर भी पार्टी की संसदीय रणनीति समूह के सदस्य हैं।

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने थरूर के बैठक में नहीं आने को लेकर कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी गैर हाज़िरी की जानकारी दे दी थी। सूत्रों ने बताया कि थरूर ने एक पत्र लिखकर बताया था कि वो किसी पारिवारिक मसले में व्यस्त हैं लिहाज़ा बैठक में नहीं आ पाएंगे।
pc- bhaskar,india today, tv9
You may also like
अब गांवों में भी दिखेगा तकनीक का जादू! किसानों को मिलेगी आधुनिक मशीनें, हर पंचायत में खुलेगा कस्टम हायरिंग सेंटर
ENG vs IND W 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराया, दीप्ति शर्मा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
job news 2025: सहायक अध्यापक के पदों पर निकली हैं भर्ती, आप भी करना चाहते हैं आवेदन तो आपके पास हैं मौका
अमित शाह का जयपुर दौरा, सहकार एवं रोजगार उत्सव में होंगे शामिल
समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका-निक, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा – 'आप मेरे हो'