Next Story
Newszop

Rajasthan: प्रदेश को भी मिलेगी बुलेट ट्रेन, 7 जिलों से होकर गुजरेगी, प्रदेश में बनेंगे 9 स्टेशन

Send Push

इंटरनेट डेस्क। देश में बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, अभी इसमे समय लगेगा और इसके लिए काम भी चल रहा है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह हैं कि बुलेट ट्रेन अब सिर्फ मुंबई-अहमदाबाद तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राजस्थान में भी यह ट्रेन दौड़ लगाते दिखेगी। क्योंकि जल्द ही दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 878 किलोमीटर लंबे हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगेगी। इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पूरी हो चुकी है और राजस्थान का इसमें बड़ा योगदान होगा।

राजस्थान से गुजरेगा लंबा ट्रैक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पूरे कॉरिडोर का करीब 75 प्रतिशत हिस्सा यानी 657 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा। इस रूट में राज्य के सात प्रमुख जिले शामिल होंगे अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर। इन जिलों के कुल 335 गांव इस हाई स्पीड रेल नेटवर्क का हिस्सा बनेंगे।

यहां बनेंगे बुलेट ट्रेन स्टेशन
राजस्थान में कुल 9 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं
बहरोड़ (अलवर)
शाहजहांपुर


जयपुर
अजमेर

किशनगढ़
विजयनगर (भीलवाड़ा)
चित्तौड़गढ़
उदयपुर
डूंगरपुर (खैरवाड़ा)
इस पूरे रूट में उदयपुर जिले में सबसे लंबा ट्रैक प्रस्तावित है 127 किलोमीटर का यह हिस्सा पांच नदियों के ऊपर से गुजरेगा और यहां 8 सुरंगें भी बनाई जाएंगी।

pc- aaj tak

Loving Newspoint? Download the app now