Next Story
Newszop

Donald Trump's Statement On Brutal Murder Of Indian In America : अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा-अवैध अप्रवासी अपराधियों पर नरमी बरतने के दिन खत्म हुए

Send Push

नई दिल्ली। अमेरिका के डलास में पिछले दिनों भारतीय मूल के व्यक्ति चंद्रमौली नागमल्लैया की निर्मम हत्या की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरम रुख अपनाने का समय अब खत्म हो गया है। ट्रंप ने कहा कि क्यूबा का रहने वाले अवैध अप्रवासी अपराधी जिसने चंद्रमौली की हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने कर दी थी, उसे अमेरिका में नहीं होना चाहिए था। इसके साथ ही ट्रंप ने उस पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है और ऐसे अपराधियों को शरण देने वालों को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, हत्यारोपी को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे केस दर्ज कराने जैसे जघन्य अपराधों के चलते गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जो बाइडेन की सरकार के कार्यकाल में उसे जेल से रिहा कर दिया गयाा था, क्योंकि क्यूबा ने उसे लेने से मना कर दिया था। राष्ट्रपति ने कहा कि फिलहाल हत्यारोपी पुलिस की हिरासत में है और उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का केस चलेगा। ट्रंप ने कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर जार टॉम होमन और प्रशासन के कई लोग अमेरिका को अपराध मुक्त करने और फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय रूप से काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 10 सितम्बर को मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले 50 वर्षीय चंद्रमौली नागमल्लैया की डलास शहर में स्थित एक मोटल में वहां के कर्मचारी मार्टिनेज ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी ने चंद्रमौली का सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने कटे हुए सिर को लात मारकर शरीर से दूर कर दिया। यह पूरी जघन्य वारदात वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

 

The post Donald Trump’s Statement On Brutal Murder Of Indian In America : अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा-अवैध अप्रवासी अपराधियों पर नरमी बरतने के दिन खत्म हुए appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now